Type Here to Get Search Results !

IARI Job Vacancy For HQRS/ ICAR

 IARI Job Vacancy For HQRS/ ICAR 

Government Job,IARI Job Vacancy For HQRS/ ICAR


इंडियन एग्र‍िकल्‍चर रिसर्च इंस्‍टीट्यूट ने अस‍िस्‍टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, इंस्‍टीट्यूट ने कुल 462 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया 7 मई से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए उम्‍मीवारों को आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्र‍िया 1 जून को समाप्‍त हो जाएगी. 

  पदों का विवरण असिस्‍टेंट (HQRS): 71 

 असिस्‍टेंट (ICAR इंस्‍टीट्यूट) : 391 

ऐसे करें आवेदन    1. आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं.  

2. होमपेज पर जाएं और ICAR के लिंक पर क्‍ल‍िक करें.  

3. नोटिफिकेशन पढ़ें.  

4. अप्‍लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्‍ल‍िक करें. 

 5. उम्‍मीदवार एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें.  

6. फॉर्म भरने के साथ एप्‍ल‍िकेशन फीस भरें.  

7. दस्‍तावेजों की कॉपी अपलोड करें. सबमिट बटन प्रेस करें.  

 चयन प्रक्र‍िया :      उम्‍मीदवारों का चयन नीचे दिये गए चरणों के आधार पर होगा.  1 : डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन 

 2 : लिखित परीक्षा  

3 : मेडिकल एग्‍जामिनेशन  योग्‍यता किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.  उम्र सीमा (01-06-2022 पर आधार‍ित ) 

उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम उम्र 20 वर्ष और अध‍िकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.  

आवेदन शुल्‍क जनरल /OBC(NCL)/EWS के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.  वहीं SC/ST/PWD/ESM और महिला उम्‍मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्‍क के रूप में देने होंगे. उम्‍मीदवार, नेट बैंकिेंग, वीजा /मास्‍टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के जर‍िये आवेदन शुल्‍क जमा कर सकते हैं.

Click Here For Apply


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad