Type Here to Get Search Results !

NPCIL Job Vacancy For BE/ B.Tech/ BSc (Engineering)

 NPCIL Job Vacancy For BE/ B.Tech/ BSc (Engineering)

Government Job,NPCIL Job Vacancy For BE/ B.Tech/ BSc (Engineering)


न्‍यूक्‍ल‍ियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, NPCIL ने नोटिफिकेशन जारी कर एग्‍जीक्‍यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्‍य उम्‍मीदवार NPCIL की आधिकार‍िक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एनपीसीआईएल ने 225 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिस पर 29 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है.  उम्‍मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्‍यू और गेट स्‍कोर के आधार पर होगा. उम्‍मीदवार 2020, 2021, 2022 का स्‍कोर दिखा सकते हैं.  

पदों का विवरण : मेकेनिकल : 87  

केमिकल : 49 

 इलेक्‍ट‍्र‍िकल : 31  

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स : 13

 इंस्‍ट्रूमेंटेशन : 12  

सिविल : 33  

 योग्‍यता : 60 फीसदी अंक के साथ BE/B टेक/B Sc (इंजीनियरिंग)/5 साल का इंटीग्रेटेड एमटेक डिग्री हो. न्‍यूनतम 26 साल के उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

आवेदन शुल्‍क :सिर्फ पुरुष उम्‍मीदवारों और जनरल /EWS/OBC श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्‍क देना होगा.

 SC, ST, PwBD, एक्‍स-सर्व‍िसमैन, DODPKIA, महिला उम्‍मीदवारों और NPCIL के कर्मचारियों को एप्‍ल‍िकेशन फीस देने की जरूरत नहीं होगी. 

चयन प्रक्र‍िया : चयनित उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके साथ ही उम्‍मीदवारों को गेट का स्‍कोर दिखाना होगा. GATE 2020, GATE 2021 और GATE 2022 के स्‍कोर दिखाए जा सकते हैं.

Official Notification

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad