Type Here to Get Search Results !

DSSSB Job Vacancy For Assistant Architect/ Manager/ Shift Incharge/ Deputy Manager/ Protection Officer/ Fitter

 DSSSB Job Vacancy For Assistant Architect/ Manager/ Shift Incharge/ Deputy Manager/ Protection Officer/ Fitter

Government Job,DSSSB Job Vacancy For Assistant Architect/ Manager/ Shift Incharge/ Deputy Manager/ Protection Officer/ Fitter


दिल्‍ली सबऑर्ड‍िनेट सर्व‍िसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) के 168 रिक्‍त‍ियों के लिए 20 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन एप्‍ल‍िकेशन शुरू हो गई है. इस भर्ती अभ‍ियान के जरिये दिल्‍ली सरकार के विभ‍िन्‍न विभागों और ऑफिस में नियुक्‍त‍ियां होंगी. उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा. 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2022 है.  

 पदों का विवरण इस भर्ती अभ‍ियान के जरिये 168 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. इसमें 6 पद अस‍िस्‍टेंट आर्किविस्‍ट के हैं. 40 पद मैनेजर, 8 शिफ्ट इंचार्ज, 23 प्रोटेक्‍शन ऑफिसर, 3 डिप्‍टी मैनेजर , 68 पंप ड्राइवर / फिटर इलेक्‍ट्र‍िकल सेकेंड क्‍लास/इलेक्‍ट्र‍िक ड्राइवर सेकेंड क्‍लास / मोटरमैन / इलेक्‍ट्र‍िक मिस्‍त्री /SBO, 18 फिटर सुपरवाइजर, 2 बैक्‍टीरियोलॉजिस्‍ट के पद शामिल हैं.   

आवेदन शुल्‍क  :उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 100 रुपये देना होगा. महिला उम्‍मीदवार, SC, ST, PwD और पूर्व सैनिक नि:शुल्‍क आवेदन कर सकते हैं.   DSSSB recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 100 रुपये देना होगा. महिला उम्‍मीदवार, SC, ST, PwD और पूर्व सैनिक नि:शुल्‍क आवेदन कर सकते हैं.   

 ऐसे करें आवेदन :1. DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं. 

 2. न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

 3.लॉगइन वेबसाइट पर जाएं और अपनी पसंद के पद पर आवेदन करें.  

4. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.  

5. फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें. 

 6. फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें. 

 Click Here For Apply

Official Notification

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad